Rajnandgaon Illegal Liquor Seized From BJP Leader Car: राजनांदगांव में भाजपा नेता की कार से अवैध शराब बरामद हुई है। मंगलवार को धनगांव क्षेत्र में जांच के दौरान पूर्व पार्षद दीपक चौहान की कार से शराब की खेप पकड़ी गई। इस कार्रवाई के दौरान उसका धमकी भरा वीडियो भी सामने आया है।
Rajnandgaon Illegal Liquor Seized From BJP Leader Car: यह लालबाग थाना क्षेत्र का मामला है। वीडियो में दीपक चौहान ने कर्मचारियों को धमकाते हुए कहा कि वह भाजपा का कार्यकर्ता है और चुनाव जीता है। वीडियो में वह कह रहा है कि उसे पता ही नहीं कि भाजपा के लोग हैं, चुनाव चल रहा है, वे जीत रहे हैं इसलिए उन्हें ले जा रहे हैं।
‘मामला दबाने को कहा’
Rajnandgaon Illegal Liquor Seized From BJP Leader Car: घटना के दौरान दीपक चौहान ने एक प्रदेश स्तरीय नेता से फोन पर बात की और अधिकारियों से मामला दबाने को कहा। उन्होंने कार्रवाई करने पर कर्मचारियों का तबादला करवाने की धमकी भी दी।
Rajnandgaon Illegal Liquor Seized From BJP Leader Car: आपको बता दें कि दीपक चौहान राजनांदगांव नगर निगम मोतीपुर से पूर्व पार्षद रह चुके हैं। उनकी पत्नी रेखा चौहान खैरा पंचायत से चुनाव जीतकर सरपंच बनी हैं।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
Rajnandgaon Illegal Liquor Seized From BJP Leader Car: इस संबंध में एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि अभी मेरे संज्ञान में आया है, मैं पता कर रहा हूं और उसके बाद ही बता पाऊंगा कि वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Rajnandgaon Illegal Liquor Seized From BJP Leader Car: वहीं, इस मामले में पूर्व पार्षद और दबंग ग्रुप के सदस्य दीपक चौहान से संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन मोबाइल परिजनों ने उठा लिया और उनसे बात नहीं हो सकी।
शहर में अवैध शराब बंद कराने की मांग की थी
Rajnandgaon Illegal Liquor Seized From BJP Leader Car: जानकारी के अनुसार, चार महीने पहले दीपक चौहान के दबंग ग्रुप ने सांसद संतोष पांडे, एसपी मोहित गर्ग और कलेक्टर संजय अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा था।
Rajnandgaon Illegal Liquor Seized From BJP Leader Car: उन्होंने शहर में अवैध शराब के कारोबार को बंद कराने की मांग की थी। सांसद संतोष पांडे ने अवैध शराब बिक्री के विरोध में धरने पर बैठने की बात भी कही थी।